For Daily Job Alert Join Our Whats App Channel
For Free Study Material Join Our Telegram Channel

✅करंट अफेयर्स 5 July 2020

• हाल ही में जिस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है- विश्व बैंक

• राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जुलाई

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में “कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है- कर्नाटक

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- आयुष मंत्रालय

• इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में जिसने संभाल लिया है- श्रीकांत माधव वैद्य

• विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए जितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है-40 करोड़ डॉलर

• जिस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- इंद्रमणि पांडेय

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है- छह महीना

• अर्जेंटीना के जिस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया- लियोनल मेसी

• ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद जिसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- इमरान ख्वाजा

• हाल ही में जिस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- सुमित नागल

• अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-0.39 प्रतिशत

• हाल ही में जिस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च की है- एचडीएफसी बैंक

• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जितने लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है-2.5 लाख रुपये

• इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर जितने प्रतिशत की छूट देगी-25 प्रतिशत

• हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु जिस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है- उत्तराखंड

• रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से जितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-33

• हाल ही में फिल्म जगत की जिस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया- सरोज खान

• आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) जब तक लॉन्च की जा सकती है-15 अगस्त

• रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन जब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं- साल 2036

• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया- महाराष्ट्र

• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को जितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल

• जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड

• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत

• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में जितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं-14 देश

• जिस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

• हाल ही में भारत के जिस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है- नितिन मेनन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है- तुषार मेहता

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

• केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत जितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-59

• जिस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है-बांग्लादेश

• भारत और भूटान के बीच हाल ही में जितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-600 मेगावाट
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●

freeapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here