✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 जुलाई 2020
• हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- ब्रेट ली
We Recommend Testbook APP | |
20+ Free Mocks For RRB NTPC & Group D Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for IBPS & SBI Clerk Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for SSC CGL 2020 Exam | Attempt Free Mock Test |
Attempt Scholarship Tests & Win prize worth 1Lakh+ | 1 Lakh Free Scholarship |
• विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई
• पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया- महाराष्ट्र
• दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है- एक वर्ष
• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं- चीन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है- पंजाब
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है- माइल जेडिनक
• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी- साढ़े तीन साल
• जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है- ट्यूनीशिया
• भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●