✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 जुलाई 2020

• केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत जितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-59

• जिस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है-बांग्लादेश

• भारत और भूटान के बीच हाल ही में जितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-600 मेगावाट

• अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 जून

• भारत सरकार ने विश्व बैंक समूह के साथ तमिलनाडु में जितने परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए- दो

• केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को जिस राज्य के राज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है- मध्य प्रदेश

• नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम जिसके नाम पर रखने का फैसला किया है- मैरी डब्ल्यू जैक्सन

• माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी जितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है-83

• दिल्ली सरकार ने कोरोना के ईलाज हेतु जिस बैंक को बनाने का फैसला किया है- प्लाज्मा बैंक

• जिस देश ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है- ईरान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

freeapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here