✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 16 जुलाई 2020

• छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना

• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है- आईआईटी कानपुर

• हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है- श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

• हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं- पोलैंड

• जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है-107 करोड़ रुपए

• विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई

• गूगल ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-30 हजार करोड़ रूपए

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- बिहार

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को जितने वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है- तीन वर्ष

• बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद जिसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है- हेमंग अमीन
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●

freeapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here