✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 जुलाई 2020
• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई
• हाल ही में जिस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया- महाराष्ट्र
• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को जितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल
• जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड
• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत
• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में जितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं-14 देश
• जिस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में भारत के जिस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है- नितिन मेनन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है- तुषार मेहता
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●