✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 30 जुलाई 2020
• भारत ने यूरोपीय संघ के साथ वैज्ञानिक सहयोग समझौता को जितने साल के लिए नवीनीकरण करने की घोषणा की है- पांच साल
• रूस ने जिस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है- चीन
• अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जुलाई
• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जिस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है-केरल और कर्नाटक
• मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है- कुमकुम
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 जुलाई
• भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है-1 मिलियन अमेरिकी डॉलर
• हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
• संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के कारण जितने प्रतिशत नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर घट गया है-70 प्रतिशत
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में जिसे नियुक्त किया है- आनंदी बेन पटेल
🌐 शयर जरूर करें 🌐
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●