✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 जुलाई 2020
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●

• जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है- करूर वैश्य बैंक

• आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं- अमेरिका

• हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं- श्रीलंका

• हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की- भारत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है- नेपाल

• बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है- राहुल जौहरी

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया-6

• जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया
●▬▬▬▬⚜️۩۞۩⚜️▬▬▬▬●

freeapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here